तिरंगे से पोंछा जा रहा था ऑटो, प्रयागराज में कार चालक ने टोकते ही युवक ने दिखाई दबंगई– ‘सपा विधायक बुआ हैं हमारी’
प्रयागराज: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान की एक वीडियो वायरल हो रही है। किसी नित्यानंद पाठक नाम के अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट है जिस पर हजारों लोग कमेंट और शेयर करके पुलिस और मुख्यमंत्री से ऑटो चालक पर क्विक एक्शन करने की अपील कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग सपा और विधायक विजमा यादव को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। दरअसल ऑटो चालक एक कपड़े से ऑटो साफ कर रहा होता है। अचानक से एक कार सवार व्यक्ति की नजर उस कपड़े पर पड़ती है तो वह भड़क जाता है। पूछता है कि तिरंगे से तुम गाड़ी पोंछ रहे हो? गाड़ी पोंछने के लिए तिरंगा है? ऑटो चालक तेजी से जाना चाहता है लेकिन सवाल करने पर रुक जाता है।
वायरल वीडियो में ऑटो चालक अपना नाम बाबू यादव और पता मनसैईता बता रहा है। ऑटो पर यूपी 70 यानि प्रयागराज का नंबर है। जिससे प्रतीत होता है कि ऑटो चालक और घटना स्थल दोनों प्रयागराज क्षेत्र का ही है। वीडियो में सबसे बड़ी बात जो नोटिस करने योग्य है वह यह है कि ऑटो चालक से पूछताछ करने वाला व्यक्ति अचानक से पूछता है कि विजमा यादव आपकी कौन हैं। ऑटो चालक बड़ी हेकड़ी के साथ बोलता है विजमा यादव हमारी बुआ हैं। फिर अगला सवाल किया किया जाता है कहां की विधायक हैं। ऑटो चालक बोलता है, प्रतापपुर। जब उससे पूछा गया कि इस समय कहां हैं, तो वह ऑटो के पास जाता हुआ बोलता है, अपने घरे और का हमरे घरे? इतना बोलकर ऑटो चालक आगे बढ़ जाता है।