पीएम मोदी ने पीएम सुशीला कार्की से फोन पर बात की….हर संभव मदद का भरोसा दिया 

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की मुखिया पीएम सुशीला कार्की से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने पड़ोसी देश के राष्‍ट्राध्‍यक्ष को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया बैन से जेन जी के सब्र का बांध टूट गया और वे सड़क पर उतर कर नेपाल सरकार के कदम का विरोध करने लगे। बड़े स्तर पर भ्रष्‍टाचार की वजह से असंतोष की आग पहले से ही सुलग रही थी, सोशल मीडिया बैन ने इस आग को हवा दे दी। युवाओं का विरोध देखते ही देखते उग्र और हिंसक हो गया।  राजधानी काठमांडू सहित देश के कई हिस्‍सों में हिंसा भड़क उठी। हालात को देखकर तत्‍कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। इसके बाद नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश सुशीला कार्की को देश के अंतरिम प्रधानमंत्री की जिम्‍मेदारी सौंपी गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को फोन कर बात की है। पीएम मोदी ने पोस्‍ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने लिखा, ‘नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। हाल ही में हुई दुखद जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की।

Leave a Reply