20 सितंबर को पीएम मोदी गुजरात दौरे पर आएंगे, राज्य को देंगे 1.50 लाख करोड़ की सौगात
भावनगर | गुजरात के भावनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 सितंबर को आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। 20 सितंबर को पीएम मोदी गुजरात के भावनगर पहुंचेंगे| एयरपोर्ट से सुभाषनगर तक प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है। इस दौरान करीब 30 हजार से अधिक लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भावनगर के जवाहर मैदान में प्रधानमंत्री मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 1.50 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सागरमाला प्रोजेक्ट के लिए 75 करोड़ रुपये फंड जारी करेंगे। इसके अलावा अलंग विकास मॉडल को भी प्रस्तुत करेंगे। शिक्षा क्षेत्र में एकेडमिक ब्लॉक, शिक्षा भवन और एमसीएच के कार्यों की घोषणा हो सकती है। पीएम मोदी 39,867 करोड़ रुपये के शिप बिल्डिंग एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे और राज्यभर में 27,138 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा भावनगर समेत पूरे गुजरात के लिए ऐतिहासिक साबित होने वाला है।