नवरात्र में जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, मातारानी की होगी खास कृपा
धर्म, नवरात्रि का पर्व सिर्फ पूजा-पाठ का नहीं, बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर भी होता है। अगर आप चाहते हैं कि माता रानी की कृपा से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आए, तो इन चमत्कारी उपायों को जरूर अपनाएं.
नवरात्रि में जरूर करें ये चमत्कारी उपाय
1. अखंड ज्योति जलाएं
नवरात्रि के पहले दिन से लेकर नवमी तक घर में अखंड दीपक जलाएं.
इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है.
2. नवार्ण मंत्र का जाप करें
रोज सुबह और शाम “ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै” मंत्र का जाप करें.
यह मंत्र शक्ति, ज्ञान और कल्याण का प्रतीक है.
3. हर दिन देवी को प्रिय रंग की चीजें अर्पित करें
हर दिन देवी के अलग रूप की पूजा होती है. उनके अनुसार रंग चुनें.
पहला दिन: पीला (मां शैलपुत्री)
दूसरा दिन: हरा (मां ब्रह्मचारिणी)
तीसरा दिन: पीला-हरा (मां चंद्रघंटा)
चौथा दिन: नारंगी (मां कुष्मांडा)
पांचवां दिन: सफेद (मां स्कंदमाता)
छठा दिन: लाल (मां कात्यायनी)
सातवां दिन: नीला (मां कालरात्रि)
आठवां दिन: गुलाबी (मां महागौरी)
नवां दिन: बैंगनी (मां सिद्धिदात्री)
4. खीर का भोग लगाएं
मां दुर्गा को खीर बहुत प्रिय है. इसे भोग में शामिल करें.
इससे धन और समृद्धि का आगमन होता है.
5. कन्या पूजन करें
अष्टमी या नवमी को 5 या 7 कन्याओं को भोजन कराएं और उपहार दें.
यह उपाय मां दुर्गा के बाल रूप की पूजा मानी जाती है और विशेष फलदायक होता है.
6. दान और सेवा करें
जरूरतमंदों को अनाज, वस्त्र या धन का दान करें.
इससे पुण्य और मानसिक शांति मिलती है.
7. श्रृंगार का सामान अर्पित करें
मां को लाल चुनरी, सिंदूर, चूड़ी, बिंदी आदि अर्पित करें.
यह उपाय सौभाग्य और वैवाहिक सुख को बढ़ाता है.
नवरात्रि के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें
मन को शांत रखें और व्रत में सात्विक भोजन करें.
पूजा में लाल आसन का प्रयोग करें.
हर दिन आरती और भजन जरूर करें.