कस्तूरबा विद्यालय में बिजली गिरने से ब्लास्ट, 16 छात्राएं इलाज के लिए भर्ती

जामताड़ा: जामताड़ा के नारायणपुर स्थित पीएम श्री कस्तूरबा विद्यालय में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब स्कूल परिसर में लगे ट्रांसफार्मर पर वज्रपात होने से उसमें आग लग गई। वही देखते ही देखते स्कूल के सभी इलेक्ट्रिक बोर्ड और उपकरण ब्लास्ट करने लगा। यह देख छात्राएं जोर-जोर से चिल्लाने लगी और इधर-उधर भागने लगी। दूसरे तल्ले पर रह रही छात्राएं इससे काफी डर गई और बिल्डिंग से बाहर निकालने के लिए चिल्लाने लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बास के सीढ़ी के सहारा से सभी बच्ची को जैसे-तैसे बाहर निकाला।

हालांकि इस घटना के बाद लगभग 16 लड़कियां सदमे में आ गई और बीमार हो गईं। उन्हें इलाज के लिए नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

वज्रपात के बाद लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस प्रकार से शुक्रवार शाम को ट्रांसफार्मर पर वज्रपात हुआ था और बिजली उपकरण में आग लगी थी, अगर समय पर लड़कियों को स्कूल से बाहर नहीं निकाला जाता तो कई लड़कियों की जान जा सकती थी। स्थानीय लोगों ने बांस की सीढ़ी की मदद से सभी बच्चियों को बाहर निकाला।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
स्कूल में जिस वक्त यह घटना घटी, उस समय झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में ही थे। जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चला तो वह नारायणपुर अस्पताल पहुंचे और लड़कियों का हाल-चाल जाना। यही नहीं, उन्होंने चिकित्सक को निर्देश दिया कि सभी लड़कियों का बेतहर ढंग से इलाज किया जाए। वहीं घटना के बाद से स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

Leave a Reply