ब्रेट जेम्स की आखिरी पोस्ट वायरल, परिवार को लेकर लिखी इमोशनल लाइन पर उमड़े रिएक्शन

मुंबई: ग्रैमी पुरस्कार विजेता गीतकार ब्रेट जेम्स का हाल ही में विमान दुर्घटना में निधन हो गया। उनके निधन पर कई हस्तियों ने दुख जताया। अब ब्रेट जेम्स की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है। ब्रेट जेम्स की आखिरी पोस्ट में वे लोग शामिल थे जिन्हें वे सबसे ज्यादा प्यार करते थे।

परिवार के साथ पोस्ट की तस्वीर
ब्रेट जेम्स ने 18 सितंबर को अपने निधन से पहले अपने परिवार के साथ यादें साझा की थीं। 16 जून को उन्होंने अपने परिवार के लोगों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा 'क्या शानदार फादर्स डे है!!'

आखिरी पोस्ट पर यूजर्स कर रहे कमेंट
ब्रेट जेम्स की इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'इस मुश्किल घड़ी में मैं लोगों को प्यार भेज रहा हूं। गीतों के सहारे ब्रेट की यादें ताजा रहेंगी।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपको स्वर्ग दे। आपकी पत्नी और बच्चों को सब्र दे।' एक और यूजर ने लिखा है 'जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। हर दिन ऐसे जिएं जैसे यह आखिरी हो। श्रद्धांजलि।'

संगठनों ने जताया दुख
जेम्स को साल 2020  में नैशविले सॉन्ग राइटर्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। इस संगठन ने फेसबुक पोस्ट में उन्हें संगीत के महानतम कलाकारों में से एक के रूप में याद किया। 

अमेरिकन सोसाइटी ऑफ कम्पोजर्स, ऑथर्स एंड पब्लिशर्स (एएससीएपी) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा 'ब्रेट देश के महानतम कलाकारों के एक सहयोगी और अपने साथी गीतकारों के सच्चे पैरोकार थे। ब्रेट, आपका एएससीएपी परिवार आपको बहुत याद करता है। आपके संगीत के लिए धन्यवाद।'

ब्रेट जेम्स के बारे में
ब्रेट जेम्स का जन्म 5 जून 1968 को कोलंबिया, मिसौरी में हुआ था। उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई की। संगीत के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। उन्होंने अरिस्टा नैशविले के करियर रिकॉर्ड्स के तहत अपना पहला एल्बम रिलीज किया। वर्षों बाद वह नैशविले के सबसे सम्मानित गीतकारों में से एक बन गए।

उन्होंने 'जीसस, टेक द व्हील', 'काउबॉय कैसानोवा', 'व्हेन द सन गोज डाउन' और 'आउट लास्ट नाइट' जैसे गाने लिखे।

Leave a Reply