उपभोक्ताओं को मिली राहत, दूध उत्पादों के दाम घटे,सांची घी 40 रुपये सस्ता, पनीर भी 18 रुपये घटा

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं को मिलेगा। सांची दुग्ध संघ मर्यादित (MPCDF) ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से सांची के कई उत्पाद सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे। इसमें पनीर और घी की कीमत में सबसे ज्यादा राहत मिलेगी।

पनीर और घी के दाम घटे
सांची पनीर (1 किग्रा) की मौजूदा कीमत 380 रुपये (5% जीएसटी सहित) है, जो जीएसटी शून्य होने पर 362 रुपये रह जाएगी। यानी पनीर अब 18 रुपये प्रति किलो सस्ता मिलेगा।
इसी तरह सांची घी (1 किग्रा) की कीमत 630 रुपये (12% जीएसटी सहित) थी, जो 5% जीएसटी लागू होने पर घटकर 590 रुपये हो जाएगी। यानी उपभोक्ताओं को घी पर 40 रुपये की राहत मिलेगी।

अन्य उत्पाद भी होंगे सस्ते
सांची टेबल बटर पर 7% और आइसक्रीम पर 13% जीएसटी कम किया गया है। इसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

एमपीसीडीएफ का बयान
एमपीसीडीएफ भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोवाणी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार नई दरें सोमवार, 22 सितंबर से लागू होंगी। सभी दुग्ध संघों को निर्देश दिए गए हैं कि नई उपभोक्ता दरें एक समान रूप से लागू की जाएं।

उपभोक्ताओं को राहत
सांची उत्पादों की कीमतों में कमी की खबर से उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई के बीच यह राहत बड़ी मदद साबित होगी।

Leave a Reply