चोटिल अक्षर पर संकट! फील्डिंग कोच ने पाकिस्तान मुकाबले को लेकर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली: भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने अक्षर पटेल की चोट पर अपडेट दिया है। अक्षर ओमान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। अक्षर कैच के लेने के दौरान चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। भारत ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में ओमान को 21 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी। अब उसका सामना सुपर चार चरण में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
कैच लेने के दौरान हुए थे चोटिल
शिवम दुबे की गेंद पर हम्माद मिर्जा ने शॉट लगाया और अक्षर कैच लेने के लिए दौड़े। अक्षर गेंद तक पहुंच भी गए थे, लेकिन वह कैच पूरा नहीं कर सके और चोटिल हो गए। मैदान पर गिरने के बाद अक्षर को कुछ दिक्कतें हुई और उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब दिलीप ने अक्षर की चोट पर अपडेट दिया और मैच के बाद बताया कि वह अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं।
दिलीप ने कहा, 'अभी-अभी मैंने अक्षर को देखा है, वो इस समय ठीक लग रहा है। मैं इसके बारे में यही कह सकता हूं।' अक्षर को पहली बार इस एशिया कप में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने ओमान के खिलाफ 13 गेंदों पर 26 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्के शामिल है। अक्षर ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और चार रन दिए, जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि वह जल्द से जल्द फिट हों।
भारतीय फील्डिंग कोच से पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अगले मैच के लिए कम समय के बारे में भी पूछा गया जो एक दिन के ब्रेक के बाद 21 सितंबर को खेला जाएगा। उन्होंने मैच को लेकर बनी हाइप को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि टीम हर मैच को एक आम मैच की तरह ही लेती है और वे अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के साथ फिर से भिड़ने के लिए तैयार हैं।
भारत ने ग्रुप चरण में जीते सभी मैच
दिलीप ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए सभी तैयार हैं। हम हर मैच को एक जैसा मानते हैं और हमें कार्यक्रम और इसकी पूरी जानकारी है। इसलिए हर मैच एक आम मैच है और हम इसके लिए तैयार हैं।' भारत ने ग्रुप ए में अपने सभी तीनों मैच जीते और अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर के लिए क्वालिफाई किया। भारत का फाइनल में पहुंचने के लिए सुपर चार में सामना पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से होगा।