भारत की मेहनत रंग लाई, लेकिन SKY ने दिया चौंकाने वाला प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर एशिया कप 2025 में अपना विजयी अभियान जारी रखा। अबु धाबी में शुक्रवार को खेले गए ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट पर 167 रन ही बना सकी। हालांकि, उनके लिए आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने 93 रनों की साझेदारी की और गेंदबाजों की जमकर खबर ली। लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके।

ग्रुप चरण में जीत को तरसा ओमान
ग्रुप ए में जतिंदर सिंह के नेतृत्व वाली ओमान आखिरी पायदान पर रही और सुपर-4 चरण के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। भारत से पहले उसका सामना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और पाकिस्तान से हुआ था, जिनमें वह एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी। शनिवार से सुपर-4 चरण की शुरुआत होगी। भारतीय टीम का सामना रविवार को पाकिस्तान से होगा। इससे पहले ग्रुप चरण में 14 सितंबर को दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। 

सूर्यकुमार और उनके प्रयोग…
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आज अलग ही रंग में नजर आए। पहले वह टॉस के दौरान अर्शदीप सिंह का नाम भूल गए, इसके बाद पूरी पारी में पैड पहनकर स्टैंड्स में बैठे रहे लेकिन बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। इसका ओमान के गेंदबाजों ने कहीं न कहीं भरपूर लाभ उठाया। 

उपकप्तान शुभमन गिल पर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन लगातार तीसरे मैच में छोटी पारी खेलकर वह पवेलियन लौट गए। दूसरे ओवर में शाह फैसल ने उन्हें बोल्ड किया। वह सिर्फ पांच रन बना पाए। इसके बाद मोर्चा अभिषेक शर्मा और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए संजू सैमसन ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी हुई, जिसे जितेन रामानंदी ने तोड़ा। उन्होंने विनायक शुक्ला के हाथों सलामी बल्लेबाज अभिषेक को कैच कराया। वह 15 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए। 

प्रशंसकों को इंतजार था कि सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हद तो तब हो गई जब हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को भी बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। पहले माना जा रहा था कि जिन खिलाड़ियों को पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है, कप्तान ने उन्हें मौका देने के लिए ऐसा किया। हालांकि, जब हर्षित और अर्शदीप जैसे गेंदबाज जिनका अगले मैच में खेलना तक तय नहीं है उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेज दिया जाए सवाल खड़े करता है। 

ओमान के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कलई खोल दी और विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखरते गए। 130 पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 41 गेंदों में अपने टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 56 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 29, अक्षर पटेल ने 26 और शिवम दुबे ने पांच रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने एक-एक रन बनाया। हर्षित राणा 13 रन बनाकर नाबाद रहे। ओमान के लिए शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट झटके।

आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा भारतीय गेंदबाजों पर पड़े भारी
कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने शानदार नींव रखी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई, जिसे कुलदीप यादव ने नौवें ओवर में तोड़ा। उन्होंने भारतीय मूल के खिलाड़ी जतिंदर को बोल्ड किया। वह 32 रन बनाकर लौटे। इसके बाद आमिर को हम्माद मिर्जा का साथ मिला। दोनों के बीच 93 रन की विशाल साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमियों को उजागर कर दिया। दोनों ने इस अर्धशतकीय साझेदारी से ओमान का स्कोर 150 के करीब पहुंचा दिया। हालांकि, हर्षित राणा ने पारी के 18वें ओवर में आमिर को हार्दिक पांड्या के हाथों बाउंड्री पर कैच कराया। वह 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों में अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद हम्माद ने भी 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 51 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने विनायक शुक्ला का विकेट हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। भारत ने इस मुकाबले में कुल आठ गेंदबाजों को मौका दिया, जिनमें हार्दिक, अर्शदीप, हर्षित और कुलदीप ही सिर्फ एक-एक विकेट हासिल कर पाए।

Leave a Reply