टी20 का नया स्टार! अर्शदीप ने भारत के लिए बनाए 100 विकेट, रिकॉर्ड हुआ चमकदार

नई दिल्ली: ओमान के खिलाफ खेले गए एशिया कप के आखिरी ग्रुप चरण मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह एक विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए। शुक्रवार को अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट पर 167 रन ही बना सकी। हालांकि, उनके लिए आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने 93 रनों की साझेदारी की और गेंदबाजों की जमकर खबर ली। लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके।

अर्शदीप सिंह की उपलब्धि
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह का नाम शामिल हो गया। तेज गेंदबाज ने सिर्फ 64 मैचों में अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। इस तरह वह दुनिया में तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया। सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने मात्र 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके बाद श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का नाम आता है, जिन्होंने 63 मैचों में 100 विकेट पूरे किए। अर्शदीप के बाद पाकिस्तान के हारिस रउफ (71 मैच) और आयरलैंड के मार्क अडायर (72 मैच) इस लिस्ट में शामिल हैं।

दो बदलावों के साथ उतरा भारत
इस मैच में भारत दो बदलावों के साथ उतरा था। हर्षित राणा को वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला। दोनों ने इस मुकाबले में एक-एक विकेट झटके। भारतीय टीम का यह 250वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरा है और उसने दमदार शुरुआत की है। भारत ने पहले मैच में यूएई को नौ विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त देकर सुपर चार चरण में जगह बनाई थी। 

Leave a Reply