होटल के रूम में निकला किंग कोबरा, टॉयलेट में दिखते ही पर्यटक भागा बाहर

राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीर्थनगरी पुष्कर में एक होटल में 5 फीट लंबा कोबरा सांप निकल आया। इससे पूरे में अफरातफरी मच गई। कोबरा दूसरी मंजिल के एक रूम के टॉयलेट में था। पर्यटक जब टॉयलेट का प्रयोग करने गया, तब कोबरा नजर आया। इससे वह घबराकर वहां से भाग आया।

वीडियो में साफ दिखा रहा है कि कोबरा टॉयलेट के कमोड में फुंकार मारता नजर आ रहा। देखकर पर्यटकों की सांसें थम गईं। सूचना पर राजस्थान कोबरा टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Leave a Reply