फैंस के लिए खुशखबरी! ‘ओजी’ का स्पेशल शो रिलीज से पहले मिलेगा मौका देखने का

मुंबई: पवन कल्याण अपनी अपकमिंग फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर तेलंगाना में पहले से ही लोगों में  उत्साह है। ऐसे में राज्य सरकार ने यहां आधिकारिक तौर पर टिकट की कीमत में इजाफा करने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज से पहले प्रसारण की इजाजत दी है।

सरकारी आदेश जारी
शुक्रवार को जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार, सिनेमाघरों में रिलीज से एक दिन पहले, 24 सितंबर को 'ओजी' का विशेष प्रीमियर आयोजित करने की अनुमति दी गई है। इस शो के टिकटों की कीमत 800 रुपये होगी।

आंध्र प्रदेश में नहीं होगा प्रसारण
दिलचस्प बात यह है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने फिल्म के आधिकारिक रिलीज के दिन 25 सितंबर को रात 1 बजे से केवल शो ही रिलीज करने की अनुमति दी थी। आंध्र प्रदेश में टिकट ज्यादा महंगे हैं। यहां टिकटों की कीमत 1000 रुपये है।

शुरुआत में महंगे होंगे टिकट
तेलंगाना सरकार ने फिल्म के शुरुआती प्रदर्शन के दौरान टिकटों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की इजाजत दे दी है। 25 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, सिंगल स्क्रीन के टिकट 100 रुपये और मल्टीप्लेक्स के टिकट 150 रुपये महंगे होंगे। नतीजतन, सिंगल स्क्रीन के लिए औसत टिकट दर 277 रुपये और मल्टीप्लेक्स के लिए 445 रुपये होगी।

फिल्म की कास्ट
सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओजी' मुंबई पर आधारित एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है। इस फिल्म में पवन कल्याण ओजस गंभीरा की मुख्य भूमिका में हैं। इसमें इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास और प्रकाश राज ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म से इमरान हाशमी साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।

Leave a Reply