पैपराजी कल्चर की पोल खोली टीनू आनंद ने, बोले – एक्टर्स खुद करवाते हैं स्पॉटिंग

मुंबई: वेटरेन निर्माता-निर्देशक और अभिनेता टीनू आनंद ने बॉलीवुड में ‘शहंशाह’ और ‘कालिया’ जैसी कई फिल्में दी हैं। 79 साल की उम्र में भी अभिनेता फिल्मों में सक्रिय हैं। अब हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में बढ़ते पैपराजी कल्चर के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे एक्टर-एक्ट्रेस खुद को प्रमोट करने के लिए अपने आप ही फोटोग्राफर्स को बुलवाते हैं।

खुद फोन करते पैपराजी को बुलाते हैं एक्टर्स
बॉलवुड बबल से बातचीत के दौरान वेटरेन एक्टर ने इंडस्ट्री में बढ़ते पैपराजी कल्चर के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह खुद को प्रमोट करने का एक तरीका है। अब तो ये बिजनेस हो गया। अभी मैनेजर होते हैं एक्टर्स के पूरे ताम-झाम होते हैं। ये खुद ही पैपराजी को फोन कर देंगे कि 9:00 बजे की फ्लाइट है। इसके बाद पैपराजी 8:30 बजे ही एयरपोर्ट पर पहुंच जाते हैं। फिर आपके एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पैपराजी आपकी तस्वीरें लेने लगेंगे। आखिर हर बार पैपराजी को कैसे मालूम पड़ सकता है कि कौन कितने बजे कहां आने वाला है? एक्टर्स खुद पहले उन्हें। यही है आजकल का पैपराजी कल्चर।

मेरा ही थी क्राइम मास्टर गोगो का किरदार
एक्टर ने इस दौरान आमिर खान और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के किरदार क्राइम मास्टर गोगो को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि यह किरदार मेरे लिए ही था। राज कुमार संतोषी और मेरी बहुत दोस्ती हो गई थी। हमने साथ में ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी फिल्में की हैं। अब जब क्राइम मास्टर गोगो का सवाल आया तो राज ने मेरे को कहा, 'टीनू, एक रोल है। कुछ क्लियर कट नहीं आ रहा है, लेकिन उसका नाम क्राइम मास्टर गोगो है।' हालांकि, बाद में डेट्स की समस्या के चलते मैं ये नहीं कर सका। मैंने ही उन्हें शक्ति कपूर के नाम का सुझाव दिया था।

79 साल में भी फिल्मों में सक्रिय हैं एक्टर
वर्कफ्रंट की बात करें 79 साल की उम्र में भी टीनू आनंद फिल्मों में सक्रिय हैं। वो हाल ही में ‘गुड बैड अग्ली’, ‘क्रेजी’ और ‘दिल दोस्ती और डॉग्स’ में नजर आए थे।

Leave a Reply