सुपरओवर में बिखरा रोमांच, चौथी गेंद ने बदला भारत-श्रीलंका मैच का नतीजा
नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का रोमांच उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच सुपरओवर तक जा पहुंचा। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने भी निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर इतने ही रन बनाए और मुकाबला टाई हो गया, जिसके बाद फैसला सुपरओवर से आया।
सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने केवल दो रन बनाए। भारत को जीत के लिए तीन रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर तीन रन पूरे कर टीम को शानदार जीत दिला दी। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना अब रविवार को पाकिस्तान से होगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।
श्रीलंका-सुपरओवर
- श्रीलंका ने सुपर ओवर के लिए कुसल परेरा और दसुन शनाका को बल्लेबाजी के लिए भेजा। भारत ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंपी।
- पहली गेंद: अर्शदीप ने कुसल परेरा को आउट किया। परेरा ने शॉट खेला लेकिन गेंद हवा में गई और रिंकू सिंह ने शानदार कैच पकड़ा। अब बल्लेबाजी के लिए कामिंदु मेंडिस आए। स्कोर 0/1
- दूसरी गेंद: नए बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने एक रन लिया। स्कोर 1/1
- तीसरी गेंद: अर्शदीप ने यॉर्कर बॉल फेंकी लेकिन शनाका शॉट नहीं लगा सके। स्कोर 1/1
- वाइड गेंद: अर्शदीप ने फिर वाइड गेंद फेंकी। स्कोर 2/1
- चौथी गेंद: अर्शदीप ने लीगल गेंद फेंकी। शनाका क्रीज पर थे। अंदर आती गेंद उनके बल्ले को मिस कर विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन के हाथों में चली गई। अर्शदीप ने कैच की अपील की और अंपायर ने शनाका को कैच आउट दे दिया। हालांकि, रिव्यू में बल्ले का कोई संपर्क नहीं मिला। दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान शनाका रन लेने भाग पड़े थे और संजू सैमसन ने थ्रो से स्टंप उड़ा दिया। लेकिन अंपायर ने इसे रनआउट देने से इनकार कर दिया। मैदानी अंपायर ने बताया कि गेंदबाज ने अपील की थी और आउट का फैसला दे दिया गया था, तभी गेंद डेड हो गई। रिव्यू में बल्ले का गेंद से कोई संपर्क नहीं मिला जिससे शनाका को जीवनदान मिल गया। स्कोर 2/1
- पांचवीं गेंद: अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और शनाका को जितेश शर्मा ने कैच कर लिया। स्कोर 2/2
इस तरह श्रीलंका ने सुपरओवर में सिर्फ दो रन बनाए और भारत को आसान सा लक्ष्य दिया।
भारत-सुपरओवर
भारत को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे। पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन शॉट खेलकर तीन रन पूरे किए और भारत को रोमांचक जीत दिला दी।
भारत ने बनाया इस टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर
अभिषेक शर्मा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक लगाया जबकि संजू सैमसन ने 39 रन की उपयोगी पारी खेलकर श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के आखिरी सुपर 4 मैच में शुक्रवार को भारत को पांच विकेट पर 202 रन तक पहुंचाया। यह इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले भारत ने ओमान के खिलाफ और अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 188 रन बनाए थे।
अभिषेक ने 31 गेंद में 61 रन बनाए जबकि पांचवें नंबर पर सैमसन ने 22 गेंद में 39 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 34 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट की तरह अभिषेक ने पावरप्ले में गेंदबाजों को खासी नसीहत दी और अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई। उन्होंने इस पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये जबकि शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हो गए। अभिषेक हालांकि तीसरी बार शतक से चूक गए और श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका की गेंद पर डीप मिडविकेट सीमा पर कैच दे बैठे। गिल चार रन बनाकर महीश तीक्षणा का शिकार हुए। कप्तान सूर्यकुमार (12) को वानिंदु हसरंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
नए बल्लेबाजी क्रम में अपनी लय तलाश रहे सैमसन टूर्नामेंट में पहली बार शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने तीन छक्के लगाये जिनमें हसरंगा को लगाया गया छक्का शानदार था। उन्होंने जगह बनाने के लिए अपने फ्रंटफुट को लेग स्टंप के बाहर रखा और साइट स्क्रीन पर तूफानी छक्का लगाया। अगले ओवर में उन्होंने दासुन शनाका को छक्का लगाया। उन्होंने तिलक के साथ 6.5 ओवर में 66 रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने भारतीय पारी का अंत छक्के से किया।
निसंका की शतकीय पारी
सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के आक्रामक शतक ने भारतीय गेंदबाजों को एशिया कप में पहली बार दबाव में ला दिया लेकिन सुपरओवर में अर्शदीप सिंह के बेजोड़ प्रदर्शन से भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज की। हर्षित राणा के आखिरी ओवर में उसे 12 रन और आखिरी गेंद पर तीन रन चाहिए थे जिस पर दसुन शनाका दो ही रन ले पाए और मैच सुपरओवर में चला गया।
इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए कुसल मेंडिस को हार्दिक पांड्या ने पहले ही ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद निसांका (58 गेंद में 107 रन) और परेरा (32 गेंद में 58 रन ) ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। हर्षित ने चार ओवर में 54 रन देकर एक विकेट लिया जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 46 रन दिए। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 32 रन दे डाले। श्रीलंका के दोनों बल्लेबाजों ने 12 ओवर से कम में 128 रन जोड़कर सूर्यकुमार की चिंता बढ़ा दी। आखिर में वरुण चक्रवर्ती ने परेरा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में परेरा चूके और संजू सैमसन ने स्टम्पिंग में चूक नहीं की। इसके बाद चरिथ असलंका (पांच) और कामिंदु मेंडिस (तीन) भी जल्दी आउट हो गए। निसंका ने अर्शदीप के ओवर में अपना शतक 52 गेंद में पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए।