हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, लगे आई लव महादेव और आई लव यूपी पुलिस के नारे
हाथरस। प्रदेश में आई लव मोहम्मद को लेकर पैदा हुए विवाद का असर जनपद में भी दिखाई दिया। इसी के विरोध में शनिवार को राष्ट्र स्वाभिमान दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने बागला कॉलेज के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।राष्ट्र स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा और डॉ. विकास शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी भारी संख्या में मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में आई लव महादेव, आई लव यूपी पुलिस और आई लव योगी लिखे बैनर थामे और सड़कों पर जोरदार नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि धर्म के नाम पर उपद्रव करने वाले लोग यदि सड़कों पर आए तो महादेव के भक्त भी चुप नहीं बैठेंगे। इसके चलते कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रति समर्थन व्यक्त किया और कहा कि यह केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि संदेश है कि देश वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप की धरती है और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।