हाथरस में सड़क सुरक्षा अभियान, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने दुर्घटना संभावित स्थानों और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ओवरलोड वाहन, अधिक सवारियाँ, ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट और ओवरस्पीड जैसी उल्लंघनों की चैकिंग की।इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 वाहन चालकों के चालान काटे गए। आम जनता को वाहन चलाते समय सुरक्षित व्यवहार, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट, दोपहिया वाहन में हेलमेट, निर्धारित गति का पालन और नशे की स्थिति में वाहन न चलाने की जानकारी दी गई।पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की कि ओवरलोडिंग, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, काली फिल्म, मोडीफाइड साइलेंसर, हूटर व प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें। अधिकारियों ने कहा कि नियमों का पालन सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है।

Leave a Reply