बांग्लादेश में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, लोगों ने किया प्रदर्शन, धारा 144 लागू  

ढाका। दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के खगराचारी जिले में आठवीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ शनिवार को जनजातीय समुदायों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों की आवाजाही पर बैन लगा दिया और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर चकमा जनजाति के लोग थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर और पेड़ के तनों व ईंटों से सड़क पर अवरोधक खड़े कर जिले के प्रवेश व आंतरिक मार्गों पर यातायात रोक दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि कानून-व्यवस्था बिगड़ने और जन-धन के नुकसान की आशंका को देखते हुए शनिवार दोपहर दो बजे से खगराचारी और आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू लगा दी गई। आदेश के तहत पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने, रैली या जुलूस पर बैन लगा दिया गया। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि सात प्लाटून यानी करीब 250 जवान तैनात किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि शयन शील नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और कोर्ट ने उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply