एयर इंडिया-एयरबस यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ई-अराइवल कार्ड सुविधा देगी आसान यात्रा

व्यापार: दिल्ली हवाई अड्डे पर 1 अक्तूबर से विदेशी यात्रियों के लिए ई-अराइवल कार्ड सुविधा उपलब्ध होगी। यह एक ऐसी प्रणाली है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को मैनुअल पेपर-आधारित कार्ड की जगह अपनी आगमन जानकारी ऑनलाइन भारने की अनुमति देगी। दिल्ली हवाई अड्डे के संचाक ने बताया कि यह सुविधा यात्रियों के लिए आगमन प्रक्रिया को आसान बनाएगी, दक्षता में सुधार करेगी, कतारों को कम करेगी और कागज के उपयोग में कमी लाकर एयरपोर्ट के स्थायित्व लक्ष्यों को समर्थन प्रदान करेगी। बता दें कि थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया के हवाई अड्डों पर भी ऐसी ही सुविधाएं उपलब्ध हैं।

एअर इंडिया और एयरबस ने हरियाणा में पायलट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया
एअर इंडिया और एयरबस ने हरियाणा में एक संयुक्त पायलट प्रशिक्षण सुविधा की स्थापना की है। यह  A320 और A350 परिवार के विमान पायलटों को प्रशिक्षित करेगी। एयर इंडिया की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, एयर इंडिया एविएशन ट्रेनिंग अकादमी में स्थापित यह उन्नत प्रशिक्षण केंद्र अगले दशक में 5,000 से अधिक नए पायलटों को तैयार करेगा। बराबर हिस्सेदारी वाली इस संयुक्त सुविधा का क्षेत्रफल 12,000 वर्ग मीटर है और इसमें 10 फुल फ्लाइट सिमुलेटर, आधुनिक क्लासरूम और ब्रिफिंग रूम शामिल हैं। इस केंद्र का उद्घाटन नागरिक उड्डयन मंत्री के रम्मोहन नायडू ने मंगलवार को किया।

DGCA ने नवी मुंबई हवाईअड्डे को एरोड्रोम लाइसेंस दिया
नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने नवी मुंबई हवाईअड्डे को एरोड्रोम लाइसेंस प्रदान किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने बयान में दी।

Leave a Reply