गाजीपुर के इस गांव में गंगा ने कहर ढाया, तेज बहाव से जनजीवन हुआ मुश्किल, ग्रामीणों ने बचाव की लगाई गुहार

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में गंगा नदी फिर से कहर बरपा रही है। बच्छलपुर गांव के पास गंगा का जलस्तर भले ही अब कम हो गया हो, लेकिन पानी का तेज बहाव गांव के लिए मुसीबत बन गया है। अचानक शुरू हुई कटान से करीब 100 मीटर तक का तट गंगा की भेंट चढ़ चुका है। खेत खलिहान पानी में समा रहे हैं और ग्रामीणों के चेहरों पर खौफ साफ दिख रहा है। लोग डरे हुए हैं कि अगर यूं ही कटान चलती रही तो उनका गांव गंगा की गोद में समा जाएगा। बच्छलपुर के लोग बताते हैं कि कटान का खतरा सिर्फ उनके गांव तक सीमित नहीं है। अगर ये सिलसिला नहीं रुका तो पास के सेमरा और शिवरायकापुरा गांव भी खतरे में आ जाएंगे। इन गांवों को बचाने के लिए बने करोड़ों रुपये के बोल्डर पिचिंग ठोकर पर भी कटान की मार पड़ सकती है। कुछ ग्रामीण ने बताया कि उनका सब कुछ गंगा में जा रहा है। खेत चले गए, अब घर भी जा सकता है। ग्रामीणों ने हरिहरपुर घाट के पास भी कटान की शिकायत की और फौरन बचाव के लिए कदम उठाने की गुहार लगाई।

अवर अभियंता बोले
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता विवेक चौरसिया ने कहा कि उन्होंने हालात देख लिया है। कटान रोकने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं वरना उनका बच्छलपुर गांव सिर्फ यादों में रह जाएगा।

Leave a Reply