स्किन के डार्क पैच का आसान उपाय: प्राइवेट पार्ट और जांघों का कालापन दूर करने में कारगर है सफेद पत्थर, जानें इस्तेमाल का तरीका

प्राइवेट पार्ट और जांघों का कालापन अपने आप में कोई समस्या नहीं होती है। मगर इनकी रंगत को सुधारने की कोशिश करना महिलाओं की अपनी निजी इच्छा होती है। आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है कि प्राइवेट पार्ट का कालापन शरीर में पनप रही किसी प्रकार की बीमारी का कारण हो। वहीं, अगर आप इस स्थिति को सुधारना चाहती हैं यानी कि प्राइवेट पार्ट की त्वचा को निखारना चाहती हैं, तो इसके लिए आप क्या करती हैं? आप कहेंगी कि आमतौर पर प्राइवेट पार्ट के लिए क्लीनिंग से लेकर स्किन वाइटनिंग तक, हर चीज के लिए अलग प्रोडक्ट्स आते हैं। ऐसे में प्राइवेट पार्ट और जांघों के कालेपन के लिए केमिकल वाले स्किन लाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है।

केमिकल वाली क्रीम्स का इस्तेमाल सही है या नहीं?
अक्सर ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं के प्राइवेट पार्ट उनके शरीर के सबसे सेंसिटिव हिस्सों में से एक होते हैं। ऐसे में इस जगह पर केमिकल वाली क्रीमों या फिर सुगंधित प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। इससे प्राइवेट पार्ट का पीएच लेवल बिगड़ सकता है और कई अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अब आप कहेंगे कि अगर प्राइवेट पार्ट में बाजार से खरीदकर आए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसके कालेपन से सुधार के लिए आप क्या कर सकते हैं? आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

डॉक्टर उपासना ने बताया बेहतरीन नुस्खा
जी हां, अगर आपको प्राइवेट पार्ट के कालेपन से छुटकारा पाना है, तो आप केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपके मन में ये बात आएगी कि प्राइवेट पार्ट सेंसिटिव होता है, तो इसमें किचन में पड़ी रेंडम चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। आपका सोचना बिल्कुल सही है। आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, लेकिन डॉक्टर उपासना ने एक बहुत ही आसान और बेहतरीन नुस्खा बताया है। इससे साइड इफेक्ट होने का खतरा भी कम होता है।

सफेद पत्थर की जरूरत पड़ेगी
डॉक्टर उपासना के बताए नुस्खे को अपनाने के लिए आपको सफेद पत्थर का इस्तेमाल करना है। ये सफेद पत्थर कुछ और नहीं मुल्तानी मिट्टी है। इससे त्वचा को ठंडक देने और रंगत को सुधारने में मदद मिलती है। डॉक्टर ने बताया कि आप मुल्तानी मिट्टी को गीला करके लेप बना लें। आप आपको इसे प्राइवेट पार्ट और जांघों के आसपास लगाना है। इसे लगभग 5 से 10 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर धो लें। आपको इस नुस्खे का नियमित इस्तेमाल करना है। इससे स्किन में बहुत जल्द बदलाव नजर आता है।

मुल्तानी मिट्टी के क्या फायदे हैं?
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गहराई से सफाई करती है। इससे डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। इससे स्किन टोन को साफ-सुथरा और निखरा बनाया जा सकता है। इसके नियमित उपयोग से दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन कम होती है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा में नेचुरल चमक और ठंडक आती है, जिससे त्वचा हल्की, मुलायम और फ्रेश रहती है।

प्राइवेट पार्ट के कालेपन के कारण
आमतौर पर प्राइवेट पार्ट का कालापन नेचुरल होता है। इसके बाद भी ये समस्या हार्मोनल बदलाव, फ्रिक्शन (जैसे टाइट कपड़े पहनने से) मेलेनिन का ज्यादा प्रोडक्शन, हाइजीन का ख्याल ना रखना, बढ़ती उम्र और कुछ मेडिकल कंडीशन जैसे कि पीसीओएस जैसी समस्याओं के कारण हो सकता है। ये एक सामान्य स्थिति है और कुछ मामलों में जैसे गर्भावस्था के दौरान भी कालापन हो सकता है।

Leave a Reply