“बौद्धिक प्रतिकार” का भव्य शुभारंभ – राष्ट्र चेतना और निष्पक्ष पत्रकारिता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल

इंदौर।  इंदौर में आज राष्ट्र जागरण और निष्पक्ष पत्रकारिता के संकल्प के साथ “बौद्धिक प्रतिकार” अख़बार का भव्य शुभारंभ हुआ। समाचार पत्र की टैगलाइन “जागरूक भारत का अख़बार ; सनातन, स्वदेशी और स्वावलंबन को समर्पित” ने सभी का ध्यान आकर्षित किया । इस ऐतिहासिक अवसर पर इंदौर के माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर “बौद्धिक प्रतिकार” के प्रधान संपादक श्री प्रणव बनवारी बजाज का परिचय कराया गया। खंडवा में जन्मे श्री बजाज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीसरी पीढ़ी से हैं। उनके दादाजी स्व. श्री भिखारीलाल सेठ बजाज खंडवा नगर सेठ एवं समाज के प्रमुख स्तंभ रहे। उनके पिताजी स्व. श्री बनवारी बजाज राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ पत्रकार रहे, जिन्होंने हिंदुस्तान समाचार, यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया (UNI), वार्ता और प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) जैसी संस्थाओं में कार्य करते हुए पत्रकारिता को नई ऊँचाइयाँ दीं।

उनके बड़े भाई श्री अवधेश बजाज वरिष्ठ पत्रकार के रूप में दैनिक जागरण, राज एक्सप्रेस, नवभारत, 6PM जैसे प्रमुख अख़बारों में संपादक रह चुके हैं और वर्तमान में बिच्छू डॉट कॉम के माध्यम से सत्ता को अपनी कलम से आईना दिखाते हुए पत्रकारों के गुरु के रूप में स्थापित हैं। अपने परिवार की इस गौरवशाली परंपरा से प्रेरणा लेकर श्री प्रणव बजाज ने राष्ट्र चेतना के जागरण हेतु “राष्ट्र वाहिनी पार्टी” और समाज सेवा के लिए “मातृ फाउंडेशन” की स्थापना की। कार्यक्रम के दौरान, “बौद्धिक प्रतिकार” के प्रथम संस्करण में प्रकाशित अपने संपादकीय के माध्यम से प्रधान संपादक श्री प्रणव बजाज ने यह संदेश दिया कि “समाचार केवल सूचना नहीं, बल्कि समाज की सोच और दिशा तय करने वाली ताकत है। हमारा उद्देश्य सिर्फ़ खबरें पहुँचाना नहीं, बल्कि सच को संवेदनशीलता और साहस के साथ प्रस्तुत कर समाज में जागरूकता, जवाबदेही और संवाद का मंच बनाना है। हिंसा के स्थान पर शब्द, तर्क और सच्चाई को हथियार बनाकर अन्याय के विरुद्ध खड़ा होना ही ‘बौद्धिक प्रतिकार’ का ध्येय है।”

उन्होंने अपने संपादकीय में आगे कहा कि —

“यह क्रांति सत्ता या संसाधनों के विनाश की नहीं, बल्कि जनता की चेतना के निर्माण की है।”

सभी अतिथियों ने “बौद्धिक प्रतिकार” के माध्यम से निष्पक्ष, राष्ट्रवादी और सार्थक पत्रकारिता की इस पहल का स्वागत किया और इसे समाज में विचार क्रांति की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट अमेय बजाज ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया

इस अवसर पर उपस्थित सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम राष्ट्र चेतना, संवाद और एकता के वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने “बौद्धिक प्रतिकार” की इस नई यात्रा को एक प्रेरक और शुभ प्रारंभ प्रदान किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री प्रवीण खारीवाल, अध्यक्ष – स्टेट प्रेस क्लब, श्री दीपक कर्दम, अध्यक्ष – इंदौर प्रेस क्लब, तथा डॉ. पुष्पेन्द्र वास्कले, संयुक्त संचालक – संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम में शहर एवं प्रदेश के अनेक वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता, चिकित्सक, सेवानिवृत्त एवं वर्तमान में कार्यरत मध्य प्रदेश राज्य के शासकीय अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। पत्रकारिता जगत से श्री अरविंद तिवारी, श्री रमन रावल, श्री कीर्ति राणा, श्री आलोक ठक्कर, श्री अशोक शर्मा, श्री ललित भारद्वाज, श्री जितु सोनी, साथ ही नव-निर्वाचित इंदौर प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply