इमरान पर लगाया देश विरोधी होने का आरोप, एक्स अकाउंट ब्लॉक करने की उठी मांग
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर सोशल मीडिया अकाउंट पर देश विरोधी प्रचार करने का आरोप लगा है। इसी आरोप के साथ उनका एक्स अकाउंट ब्लॉक करने की मांग उठी है। संघीय कानून राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने रविवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि हमने राष्ट्र विरोधी, खास तौर पर सेना विरोधी ट्वीट के लिए इमरान खान के ‘एक्स खाते को ब्लॉक करने की मांग करते हुए कंपनी के प्रबंधन से संपर्क किया है।
बता दें कि इमरान भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में दो साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
मलिक ने कहा कि हमने यह पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी है कि इमरान का एक्स अकाउंट कौन चला रहा है और उससे राष्ट्र विरोधी पोस्ट कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इसके पीछे के नेटवर्क का पता लगा लेगी। इस बीच, पीटीआई समर्थकों ने इमरान के 73वें जन्मदिन पर लाहौर में उनके जमां पार्क स्थित आवास के बाहर रैली निकाली और उनके पक्ष में नारे लगाए। जमां पार्क में इमरान के समर्थन में किसी भी रैली को रोकने के लिए पुलिस तैनात की गई थी। हालांकि, रैली में शामिल लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के आवास की ओर मार्च करने की कोशिश नहीं की। केक काटने से जुड़ा मुख्य समारोह लाहौर में आयोजित किया गया और इसमें पीटीआई नेता सलमान अकरम राजा, शौकत बसरा और रेहाबा डार शामिल हुए।
पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ नौ मई 2023 के दंगों के संबंध में दर्ज सभी मामले वापस ले लिए हैं। प्रांतीय गृह विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार मामलों को वापस लेने के निर्णय को खैबर पख्तूनख्वा कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से खान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को हिंसा भड़क उठी थी।