जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण टक्कर के बाद गैस ट्रक में धमाके, पुलिस-दमकल मौके पर

जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार (7 अक्टूबर) देर रात को सावरदा पुलिया के पास भीषण हादसा हुआ. यहां पर गैस से भरा टैंकर पलट गया. हादसे के बाद लगातार तेज धमाके हुए जिससे हड़कंप मच गया. आस-पास के वाहनों के भी इस हादसे की चपेट में आने की आशंका है. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई. हादसे में एक शख्स की मौत हुई है.

जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक और केमिकल टैंकर के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हुई, जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने के कारण गैस के सिलेंडर से भरा टैंकर भी पलट गया. जिससे तेज धमाके होने लगे. धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है. मौके पर दूदू, बगरू और किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं. वहीं पुलिस ने हाईवे पर यातायात रोक दिया है.

सीएम ने घटना पर जताया दुख
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और भय का माहौल है. वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने जिला कलेक्टर और एसपी से बात की है और उन्हें सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने दुखद घटना में हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि 20 गाड़ियां इससे प्रभावित हुई हैं.

उपमुख्यमंत्री घटनास्थल के लिए रवाना
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया ‘जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मोजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग की सूचना मिलने पर मैं तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गया हूं. पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं’.

सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके
इस हादसे का विडियो भी सामने आया है, जिससे साफ देखा जा सकता है कि आग कितनी भयंकर लगी हुई है. आग लगते ही सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके शुरू हो गए जिनकी आवाज करीब 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. धमाकों के बाद कई सिलेंडर खेतों और आसपास की जगहों में गिरते देखे गए. हादसे में कई गाड़ियां आग की चपेट में आने की सूचना है.

ट्रक का ड्राइवर और खलासी लापता
वहीं घटना के बाद से ट्रक का ड्राइवर और खलासी दोनों ही लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. मोखमपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार राहत और नियंत्रण कार्य में लगी हैं. पुलिस ने एहतियातन दोनों तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया है. जिसकी वजह से सड़ पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं हैं. फिलहाल इस घटना में जनहानि को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है.

Leave a Reply