बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी! ‘कांतारा चैप्टर 1’ 350 करोड़ के पार जाने को तैयार
मुंबई: इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में चल रही हैं। इनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्में शामिल हैं। गुरुवार के दिन साउथ की फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों पर भारी रहीं। आइए जानते हैं 'कांतारा चैप्टर 1', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जॉली एलएलबी 3' ने कितना कलेक्शन किया है?
कांतारा चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की अदाकारी वाली फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। बुधवार को फिल्म की कमाई 25 करोड़ रुपये रही। गुरुवार को फिल्म ने 20.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अब तक कुल 334.94 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अगर इसकी कमाई ऐसे ही जारी रही तो यह फिल्म जल्द ही 350 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
दो अक्तूबर को रिलीज हुई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई घटती जा रही है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म की कमाई गुरुवार को सिर्फ 2 करोड़ रुपये रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 40.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज के बाद इस फिल्म की कमाई घटी है।
दे कॉल हिम ओजी
साउथ के अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' की कमाई अब काफी घट गई है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 63.75 करोड़ रुपये से खाता खोला था। 15वें दिन गुरुवार को फिल्म की कमाई 75 लाख रुपये रही। इस फिल्म ने अब तक 187.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की कमाई पर 'कांतारा चैप्टर 1' का असर पड़ा है।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अदाकारी वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का शुरुआत में काफी जलवा था। अब इस फिल्म की कमाई घटने लगी है। बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने गुरुवार को महज 38 लाख रुपये की कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर इसने कुल 110.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।