त्योहारों की शॉपिंग पर जीएसटी कटौती का असर, शहरी बाजारों में उछाल
व्यापार: जीएसटी दरों में कटौती, महंगाई के मोर्चे पर राहत और आय वृद्धि की वजह से शहरी उपभोक्ताओं की खरीद धारणा में सितंबर, 2025 में तेजी देखने को मिली है। इसका असर यह हुआ कि शहरी इलाकों में रहने वाले परिवारों ने नवरात्र में एयर कंडीशनर (एसी), टीवी और कारों की जमकर खरीदारी की है।
भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने से पैदा तनाव के कारण शहरी उपभोक्ताओं ने अगस्त, 2025 में खरीदारी टाल दी थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के मुताबिक, शहरी परिवारों की भावनाएं बेहतर होने से उपभोक्ता धारणा सूचकांक (आईसीएस) सितंबर में 2.1 फीसदी बढ़ गया। अगस्त में इसमें 1.8 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके साथ ही, एसी, टीवी, फ्रिज एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के साथ कार और दोपहिया वाहन खरीदने के लिए अच्छा समय मानने वाले शहरी परिवारों का अनुपात सितंबर में बढ़कर 40.1 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अगस्त में यह 35 फीसदी था।
आगे भी आय बढ़ने की उम्मीद
आने वाले वर्षों में आय बेहतर होने की उम्मीद करने वाले शहरी परिवारों का अनुपात सितंबर में बढ़कर रिकॉर्ड 46 फीसदी पहुंच गया। यह लगातार चौथा महीना है, जब भविष्य में आय वृद्धि को लेकर शहरी परिवारों में आशावाद बढ़ा है। पिछले छह महीनों में शहरी परिवारों ने एक साल पहले की तुलना में अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर लगातार भरोसा हासिल किया है। हालांकि, अगस्त तक उनकी खरीदारी की मंशा में यह मजबूती नहीं दिख रही थी।
परिवारों की कमाई में इजाफा
सीएमआईई के मुताबिक, 42.1 फीसदी शहरी परिवारों का मानना है कि एक साल पहले की तुलना में उनकी कमाई बढ़ी है। इससे उनकी वर्तमान आर्थिक स्थिति सूचकांक (आईसीसी) में अगस्त के 1.5 फीसदी की गिरावट के मुकाबले सितंबर में 1.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। शहरी आर्थिक स्थिति सूचकांक में मार्च, 2025 से लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
खरीद-बिक्री के लिहाज से शानदार त्योहारी सीजन
रिपोर्ट में कहा गया है कि एसी, टीवी, कार और दोपहिया वाहन जैसे उत्पादों पर हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती ने सितंबर में खरीदारी की धारणा को बढ़ावा दिया है। माहंगाई में कमी, आयकर छूट और कम व्याज दरों ने भी शहरी भारत में जगमगाते उत्सव के माहौल का आधार तैयार कर दिया है। ऐसे में सितंबर में शहरी उपभोक्ताओं की भावनाओं में देखी गई शानदार वृद्धि यह संकेत है कि खरीद-विक्री के लिहाज से मौजूदा त्योहारी सीजन काफी अच्छा रहने वाला है।