तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। धौलाना के कपूरपुर थाना इलाके में सपनावत मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। इसमें पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर दुर्घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। घटना के दौरान महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। महिला का दिल सड़क पर बाहर निकलकर गिर गया। पति के सामने पत्नी का दिल धड़कता रहा।
सीओ अनीता चौहान ने बताया किया थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाना निवासी हरिओम तोमर बुधवार की सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी आराधना(40) के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे।
सपनावत मंदिर के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पत्नी अराधना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति हरिओम तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पति हरिओम तोमर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। सीओ ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।