नौमान अली बने हीरो! साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट लेकर दर्ज किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर टेस्ट की पहली पारी में बढ़त बना ली. पाकिस्तान को मिली उस बढ़त में 39 साल के पाकिस्तानी स्पिनर नौमान अली की बड़ी भूमिका रही. नौमान अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ना सिर्फ विकेटों का सिक्सर लगाया बल्कि ऐसा करते हुए बड़े- बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 269 रन पर समेट दिया.
नौमान अली के ‘सिक्सर’ ने तो कमाल ही कर दिया
पहली पारी में साउथ अफ्रीका के 10 विकेटों में से 6 विकेट अकेले नौमान अली ने लिए. उन्होंने ये विकेट 35 ओवर में 112 रन देते हुए झटके. जुलाई 2023 से अब तक ये 5वीं बार है जब नौमान अली ने 6 विकेट लेने का कारनामा किया है. इस दौरान उन्होंने 15.21 की औसत से 52 विकेट अपने नाम किए हैं, जो कि किसी भी गेंदबाज के मुकाबले उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर
2021 में टेस्ट डेब्यू करने वाले नौमान अली ने अपने 20 मैच ते करियर में अब तक 9वीं बार एक इनिंग में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. ये पाकिस्तान के किसी लेफ्ट आर्म स्पिनर का बनाया नया रिकॉर्ड है. इसके अलावा वो 2 बार मैच में 10 विकेट लेने का भी कमाल कर चुके हैं. नौमान अली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक खेले 24.35 की औसत से 89 विकेट लिए हैं. इसमें से 52 विकेट उन्होंने सिर्फ पिछले 2 सालों में झटके हैं.
पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका टेस्ट का हाल
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे लाहौर टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में मेजबान टीम को 108 रन की बढ़त मिली है. उसके बाद दूसरी पारी में उसके टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाज स्कोर बोर्ड में 64 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे. हालांकि, उसका ये स्कोर और बड़ा हो सकता था, अगर उसने 65 रन पर अपने आखिरी 5 विकेट नहीं गंवाए होते.