हर्षित राणा की सेलेक्शन पर उठे सवाल, गौतम गंभीर बोले— “वो बच्चा नहीं, मैच विनर है!”
नई दिल्ली: घर में टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया करने के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले मिशन पर ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने वाली है. टीम इंडिया के खिलाड़ी 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. इस दौरे के लिए टीम में हर्षित राणा को भी चुना गया है. भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद गौतम गंभीर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनसे हर्षित राणा को लेकर सवाल हुआ, जिसके जवाब में उन्होंने हर्षित राणा को 23 साल का बच्चा बता दिया.
23 साल के बच्चे को टारगेट मत करो- गंभीर
गौतम गंभीर से हर्षित राणा को लेकर सवाल दरअसल सोशल मीडिया पर हो रही उनकी ट्रोलिंग को लेकर हुआ था. गौतम गंभीर ने उसका जवाब देते हुए कहा कि ये बेहद शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के बच्चे को पर्सनली टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उसके पिता कोई पूर्व चेयरमैन, पूर्व क्रिकेटर या अधिकारी नहीं. वो आज जहां भी है अपने दम पर है. ऐसे में उसे निशाना बना सरासर गलत है. इससे सोशल मीडिया से जुड़े लोगों की मानसिकता का पता चलता है.
बच्चे को अकेला छोड़ दें- गंभीर
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि कोई भी बच्चा जब क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो उसकी प्राथमिकता होती है कि वो अच्छा करे. देश के लिए खेले. सिर्फ अपने यू-ट्यूब को चलाने के लिए आप किसी के बारे में कुछ ना कहें. और, अगर आप चाहते ही है टारगेट करना तो मुझे करें. मैं उसे हैंडल कर लूंगा पर बच्चे को अकेला छोड़ दें. यही बात दूसरे सारे युवा खिलाड़ियों के लिए भी मैं कहना चाहूंगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे और T20 टीम में हर्षित राणा
हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे और T20, दोनों ही टीमों में चुना गया है. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पहले इस दौरे पर वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो कि 19 से 25 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी. वहीं 29 अक्टूबर से T20 सीरीज खेली जाएगी, जो कि 8 नवंबर तक चलेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 5 T20 की सीरीज खेलनी है.