दीवाली से पहले पड़ रही रमा एकादशी, जानें आपकी राशि के लिए क्या है उपाय

हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है. सालभर में 24 एकादशी आती हैं. हर माह में दो बार एकादशी होती हैं. मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. वहीं कार्तिक का यह माह बहुत ही पवित्र माना गया है. ऐसे में कार्तिक मास की एकादशी का खास महत्व होता है. कुछ ही दिनों बाद 17 अक्टूबर को रमा एकादशी आने वाली है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायक होती है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, इस दिन किए गए राशि अनुसार उपायों से सालभर लक्ष्मी-नारायण की कृपा बनी रहती है.

1. मेष राशि के जातकों को रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग का फूल अर्पित करना चाहिए.

2. वृषभ राशि के जातकों को रमा एकादशी के दिन सफेद चीजों का दान करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन सफेद चीजों का दान करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

3. मिथुन राशि के जातकों को इस दिन हरे रंग के वस्त्र भगवान विष्णु को अर्पित करने चाहिए. इससे हरि नारायण प्रसन्न होते हैं.
4. कर्क राशि के जातकों को रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर का भोग अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि खीर का भोग अर्पित करने से घर में खुशियां आती हैं.
5. सिंह राशि के जातकों को एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र भगवान विष्णु को अर्पित करने चाहिए. इसके साथ ही खुद भी पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं.
6. कन्या राशि के जो जातक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, उन्हें रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सफेद मिठाई के साथ केसर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से घर में सालभर सुख-शांति बनी रहेगी और माता लक्ष्मी का वास होगा.
7. तुला राशि के जातकों को इस दिन सफेद चीजों का दान करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है, साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है.
8. वृश्चिक राशि के जातक नौकरी-व्यापार में तरक्की पाने के लिए इस दिन गुड़ का दान अवश्य करें. इससे नारायण की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
9. धनु राशि के जातक रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए पीले वस्त्र और पीले चंदन का दान करें. साथ ही पीले फल का भी दान करें.
10. मकर राशि के जातक रमा एकादशी के दिन जगत के पालनहार को दही और इलायची का भोग अर्पित करें. इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
11. कुंभ राशि के जातक रमा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं.
12. मीन राशि के जातकों को रमा एकादशी के दिन गरीबों की सेवा करनी चाहिए, साथ ही उन्हें दान आदि भी देना चाहिए. मीन राशि वाले भगवान विष्णु को मिश्री का भोग लगाएं.

Leave a Reply