टीम इंडिया के महान स्पिनर अनिल कुंबले 55 साल के, शतक और 1700 विकेट की अनोखी उपलब्धि के साथ
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज 17 अक्टूबर को 55 साल के हो गए हैं. टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाला दाएं हाथ का ये गेंदबाज अपने करियर में 1700 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. हालांकि इस खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत एक बल्लेबाज के रूप में की थी और पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी ठोक था, लेकिन इसके बाद उनके करियर में एक नया मोड़ आया और ये भारत का महान स्पिनर बन गया.
अनिल कुंबले ने ठोका था शतक
17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्में अनिल कुंबले ने साल 1989 में भारत की अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका था. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 76 रन बनाए. हालांकि उनकी टीम इंडिया में एंट्री एक स्पिनर के रूप में हुई. साल 1990 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. साल 2002 में टूटे जबड़े के बावजूद कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी.
एक पारी में चटकाए थे 10 विकेट
अनिल कुंबले ने लगभग हर भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. साल 1999 में दिल्ली में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी दस विकेट चटकाए थे. दिसंबर 2001 में बैंगलोर में अपने घरेलू मैदान पर वे 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले स्पिनर बने थे. लगभग एक साल बाद वे वनडे मैचों में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने.
अगस्त 2007 में द ओवल में उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा के 563 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अपने 37वें जन्मदिन के एक महीने से भी कम समय बाद, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 2007-08 की घरेलू सीरीज के लिए भारत का टेस्ट कप्तान बनाया गया था. कुंबले ने करियर का अंत अपने महान समकालीन मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न के बाद तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज (619) के रूप में किया.
अनिल कुंबले का प्रदर्शन
अनिल कुंबले ने टीम इंडिया की ओर से 132 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 236 पारियों में उन्होंने 619 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 2506 रन बनाए हैं. कुंबले ने 271 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 337 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से 938 रन निकले हैं. अनिल कुंबले ने अपने करियर में 1700 से करीब विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दुनिया में चौथे और भारत के पहले गेंदबाज हैं.