दीवाली पर महाकाल को लगेगा श्रीअन्नम रागी लड्डू का भोग, भक्तों को खरीदी के लिए भी होगा उपलब्‍ध, होंगे ये स्वास्थ्य लाभ

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर देश का पहला ऐसा मंदिर बनने जा रहा है जहां श्रीअन्नम रागी लड्डू प्रसाद के रूप में मिलेंगे। दीवाली के दिन बाबा महाकाल को इसका महाभोग लगाया जाएगा, जिसके बाद भक्त इसे खरीदी काउंटर से प्रसादी के रूप में खरीद सकेंगे। इस प्रसादी को स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है।

महाकाल मंदिर में इस बार की दीवाली खास

भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल के मंदिर में इस साल की दीवाली बेहद खास होने वाली है। इस साल की दीवाली को खास इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि इस बार बाबा महाकाल के दरबार में रागी और मेवे से बने स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक लड्डू प्रसाद का भोग बाबा महाकाल को लगाया जा रहा है और इसे भक्तों के लिए खरीदारी के लिए भी रखा जा रहा है। इस प्रसाद वितरण के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर देश का ऐसा पहला मंदिर होगा जहां श्रीअन्नम रागी लड्डू प्रसाद भक्तों को मिलेगा। महाकाल मंदिर प्रबंधन की ये पहल न केवल धार्मिक दृष्टि से सही है बल्कि भक्तों की सेहत के लिए भी फायदेमंद है। प्रबंधन की इस शुरुआत को सेहतमंद प्रसाद परंपरा के लिए नई पहल मानी जा रही है।

आखिर रागी को क्यों चुना समिति ने

मध्य भारत में रागी को मंडुआ के नाम से जाना जाता है। इसे भारतीय पारंपरिक अनाजों में सबसे महत्वपूर्ण और पौष्टिक माना जाता है। रागी अनाज में कैल्शियम, फाइबर और आयरन की जो मात्रा है वह गेहूं के मुकाबले कहीं ज्यादा होती है, इसलिए रागी को आयुर्वेद में शक्ति और शुद्धता का प्रतीक कहा जाता है। उज्जैन महाकाल मंदिर में रागी लड्डू का भोग लगने वाला प्रसाद भक्त खरीद भी सकते हैं, मंदिर समिति का कहना है कि रागी लड्डू का प्रसाद केवल आस्था का प्रसाद नहीं है। यह जीवनशक्ति को मजबूत करने वाला प्रसाद है. समिति ने आगे कहा कि आने वाले समय में इसी प्रकार के पारंपरिक प्रसाद बाबा महाकाल के भोग में शामिल होते रहेंगे।

रागी लड्डू से होने वाले फायदे

रागी से बने लड्डू आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया रोग और ब्लड शुगर को भी कम करने में मदद मिलती हैं। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। इससे एजिंग के लक्षणों को कम करने में भी मदद मिलती है। वहीं रागी से थकान दूर होती है और शरीर सक्रिय बना रहता है।

Leave a Reply