किन्नर गुटों में विवाद का मामला, महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी पहुंचीं इंदौर, बोलीं- सख्त कार्रवाई की जाएगी
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में किन्नरों के सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर आत्महत्या करने के प्रयास मामले में अब महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी की एंट्री हो गई है। महामंडलेश्वर शुक्रवार (17 अक्टूबर) को इंदौर पहुंची. उन्होंने किन्नर गुट पायल गुरु के साथ कलेक्टर शिवम वर्मा से मुलाकात की. उन्होंने निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की मांग है।