इंदौर में बिल्डर की चाकू घोंपकर हत्या, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी अंकित राठौर
इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज में शुक्रवार (17 अक्टूबर) देर रात बदमाशों ने बिल्डर अंकित राठौर की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके साथ ही हत्या की साजिश के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। मृतक बिल्डर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बताए जा रहे हैं।