दिवाली पर मिठाइयों में डूब जाना ही मेरा प्लान है: पारुल गुलाटी

मुंबई। दीपावली का त्योहार अभिनेत्री पारुल गुलाटी अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाने वाली हैं। पारुल ने बताया कि इस बार वह त्योहार के दिन परिवार संग घर पर रहेंगी, लेकिन उससे पहले दोस्तों की दिवाली पार्टियों में शामिल होकर खूब मस्ती करने की योजना है। उनके लिए दीपावली सिर्फ एक दिन का त्यौहार नहीं, बल्कि नए साल तक चलने वाला एक लंबा जश्न है। पारुल ने मुस्कुराते हुए कहा, “दीपावली से पहले कुछ दोस्तों की पार्टियों में जाऊंगी और वहां ढेर सारी मिठाइयां खाने का इंतज़ार कर रही हूं। मुझे लगता है कि जब मुंह में एक मिठाई जाती है, तो वहीं रुकना मुश्किल होता है। फिर तो खाते ही रहना पड़ता है।” उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में जोड़ा, “इस पूरे फेस्टिव सीज़न में मेरा कोई फिटनेस प्लान नहीं है।
इस दौरान मैं खुद को मिठाइयों और स्वादिष्ट पकवानों में पूरी तरह डुबो देना चाहती हूं, बस यही मेरा असली प्लान है।” अभिनेत्री ने आगे बताया कि हर साल दीपावली के बाद वह अपनी नानी के घर जाती हैं और एक हफ्ते तक परिवार के साथ समय बिताती हैं। यह परंपरा उनके लिए बेहद खास है, जिसे वह हर साल निभाती हैं। पारुल ने कहा, “जब तक त्योहार खत्म नहीं हो जाते, फिटनेस के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं उठता। ये वक्त सिर्फ खुश रहने और अपनों के साथ जश्न मनाने का होता है।”
फिल्मी करियर की बात करें तो पारुल गुलाटी ने ‘पी.ओ.डब्ल्यू.- बंदी युद्ध के’, ‘सेलेक्शन डे’ और ‘गर्ल्स हॉस्टल’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में अपनी पहचान बनाई है। अब वह जल्द ही नई वेब सीरीज़ ‘दोनाली’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ दिव्येंदु और बरुन सोबती जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हैं। यह सीरीज़ 1960 के दशक के चंबल की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसका निर्देशन ई निवास ने किया है।

Leave a Reply