संडे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘कांतारा चैप्टर 1’ की बंपर कमाई, बाकी फिल्मों ने भी पकड़ी रफ्तार
मुंबई: दिवाली के त्योहार का जश्न और रविवार के मौके पर 'कांतारा चैप्टर 1' ने शानदार कमाई की। वहीं वरुण-जान्हवी की फिल्म ‘सनी संस्कार की तुलसी कुमारी’ ने भी दम दिखाया है। इसके अलावा बाकी फिल्मों ने भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया। चलिए एक नजर डालते हैं वीकएंड पर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर।
कांतारा चैप्टर 1
साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ अभी भी सिनेमाघरों में जलवा बिखेरती नजर आ रही है। फिल्म ने रविवार यानी 18वें दिन 17.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शनिवार को 12.9 करोड़ रुपये कमाए थे। 'कांतारा 2' ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 524.28 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। यह फिल्म अब 550 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये सप्ताह फिल्म के लिए कैसा साबित होता है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रॉम-कॉम फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.34 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शनिवार को 1.09 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने अभी तक कुल 58.53 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित शराफ जैसे कलाकार मौजूद हैं।
दे कॉल हिम ओजी
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ अब बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमटती नजर आ रही है। इस फिल्म ने रविवार को मात्र 22 लाख रुपये के आसपास का कलेक्शन किया है। ओजी ने अभी तक कुल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 193.19 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म विलेन की भूमिका में इमरान हाशमी मौजूद हैं। इसके अलावा प्रियंका मोहन और अर्जुन सरजा भी फिल्म में अहम किरदारों के रूप में शामिल हैं।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 31 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने रविवार यानी 31वें दिन 67 लाख रुपये कमाए थे। वहीं इसने शनिवार को 40 लाख रुपये कमाए थे। फिल्म ने अभी तक कुल 115.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।