दिवाली प्लेलिस्ट तैयार करें! वो बॉलीवुड गाने जो हर साल घर में लाते हैं फेस्टिव वाइब

मुंबई: प्रकाश और खुशियों से भरा दिवाली का त्योहार दस्तक दे चुका है। इस पर्व पर लोग अपने स्टेटस और रील्स में दिवाली के गानों का भरपूर उपयोग करते हैं, जो उनकी भावनाओं को प्रभावी ढंग से बयां करता है। आज दिवाली के मौके पर हम आपको उन बॉलीवुड गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके इस त्योहार को खास बना सकते हैं। या कह सकते हैं उनके बिना ये थोड़ा अधूरा सा लगता है। तो चलिए जानते हैं उन गानों के बारे में।

हैप्पी दिवाली
सुजॉय घोष के निर्देशन में साल 2005 में ‘होम डिलीवरी’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक गाना है ‘हैप्पी दिवाली’। यह गाना खास तौर पर दिवाली के जश्न के लिए लिखा गया है। इस गाने में आकर्षक लय, चंचल बोल और जबरदस्त ऊर्जा है, जो हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देती है।

आई है दिवाली
साल 2001 में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ‘आई है दिवाली सुनो जी घरवाली’ गाना है, जिसे उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार शानू, शान, केतकी दवे, स्नेहा पंत द्वारा गया है। यह गीत अपने जीवंत नृत्य दृश्यों और मनमोहक धुन के लिए प्रसिद्ध है, जो दिवाली त्योहार की खुशी को बखूबी दर्शाता है। इस गाने को भी रील्स में धड़ल्ले से उपयोग किया जाता है।

दीप दिवाली के झूठे
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अभिनीत 'जुगनू' फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 'दीप दिवली के झूठे' गाना है, जिसे किशोर कुमार और सुषमा श्रेष्ठ की आवाज में गाया गया है। यह गाना भी दिवाली की झलक और जश्न को दिखाता है।

जलते दिये
सलमान खान और सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 'जलते दिये' गाना दर्शकों को दिवाली के अनुभव को शानदार ढंग से प्रदर्शित करने का काम करता है। ये गाना परंपरा और आध्यात्मिकता पर आधारित रीलों के लिए एक उपयुक्त विकल्प है। इस सॉन्ग को अनविशा, विनीत सिंह, हर्षदीप कौर, शबाब सबरी द्वारा गाया गया है। 

Leave a Reply