इन्दौर: रतलाम से महू जा रही ट्रेन का इंजन राजेंद्र नगर में बिगड़ा

इन्दौर। रतलाम (Ratlam) और इंदौर (Indore) से महू (Mhow) जा रहे यात्रियों को कल रात भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रतलाम से महू जा रही ट्रेन कल रात राजेंद्र नगर स्टेशन (Rajendra Nagar) पर बिगड़ गई। परेशान यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) से कर दी। इसके बाद रेलवे ने ताबड़तोड़ दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को महू पहुंचाया।
रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर (महू) डेमू ट्रेन (79318) शाम 7 बजे रतलाम से रवाना होकर इंदौर होते हुए रात 10.55 बजे महू पहुंचती है। कल रात 10.24 बजे यार ट्रेन तय समय से 14 मिनिट देरी से राजेंद्र नगर पहुंची। लेकिन एक ही मिनिट के स्टॉप के बाद ट्रेन को यहां से महू के लिए रवाना होना था, लेकिन ट्रेन यहां काफी देर तक खड़ी रही। इस पर यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथी रेल मंत्रालय व रेलवे हेल्पलाइन रेल सेवा पर शिकायत की जहां से रतलाम डीआरएम को मामले को देखने के निर्देश दिए गए। यात्रियों ने शिकायत में लिखा कि उनमें से कई की तबीयत खराब है और उनके लिए ट्रेन में बैठ पाना मुश्किल हो रहा है। रेलवे स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि रेल के डीपीसी (डीजल पावर कार) यानी इंजन में तकनीकी खराबी के कारण इंजन बंद हो गया। इस पर रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन के लिए दूसरा इंजन उपलब्ध कराया, जिसके बाद ट्रेन को नए इंजन के साथ तय समय से 1.18 घंटे देरी से रात 11.30 बजे महू के लिए रवाना किया गया। यह ट्रेन रात 10.55 के बजाए रात 12.02 बजे महू पहुंच पाई। पूरे मामले में यात्रियों को घटना की जानकारी देते हुए डीआरएम ने असुविधा के लिए माफी मांगते हुए सुधारात्मक कार्रवाई की बात कही। यात्रियों का कहना था कि इस ट्रेन में पहले भी कई बार तकनीकी खराबी आने से ट्रेन लेट हुई है, लेकिन रेलवे इनके रखरखाव पर विशेष ध्यान नहीं दे रहा है।
