शराब के नशे में युवक ने चाकू से खुद का गला काटा, बचाने पहुंचे पिता की हाथ की तीन उंगलियां कटीं

जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर जिले में ज्वैलर ने चाकू से खुद का गला काटकर सुसाइड करने की कोशिश की। बेटे की चीख सुनकर बचाने आए पिता के हाथ की तीन उंगलियां कट गईं। घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे रातानाडा इलाके की है।
चीख-पुकार सुनकर आए परिवार और आसपास के लोग ओमप्रकाश सोनी (45) उसके पिता सत्यनारायण (65) को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बेटे ओमप्रकाश की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि होटल फर्न के पास रहने वाला ओमप्रकाश सोनी (45) शराब का आदी था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वहां नशे की हालत में घर से बाहर निकला और धारदार चाकू से खुद का गला काटने लगा। चीख सुनकर पिता और अन्य परिजन बाहर आए और ओमप्रकाश को बचाने का प्रयास किया। ओमप्रकाश वहीं गिर गया और उसके गले से खून बहने लगा। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मेरे छोटे भाई ने सूचना दी थी। इस पर वे मौके पर पहुंचे। उसका परिवार से कई बार झगड़ा होता था।

Leave a Reply