50 लाख की आबादी पर तैनात एकमात्र हृदयरोग विशेषज्ञ का इस्तीफा

गाजियाबाद । गाजियाबाद में एकमात्र हृदय रोग विशेषज्ञ के इस्तीफे से जिले में हृदय रोगियों के इलाज की समस्या उत्पन्न हो गई है। सीएमओ ने वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. आरसी गुप्ता को एनसीडी विंग में काम करने का निर्देश दिया, जबकि सीएमएस ने उन्हें कार्यमुक्त करने से इनकार कर दिया। सीएमओ का कहना है कि एनसीडी विंग की ओपीडी प्रभावित न हो इसलिए यह निर्णय लिया गया। खास बात यह है शासन स्तर से जिला एमएमजी अस्पताल में नियुक्त किये गये वरिष्ठ परामर्शदाता डा. आरसी गुप्ता को सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने एनसीडी विंग में कार्य करने को लिखित में निर्देशित कर दिया है, जबकि बिना सीएमएस की अनुमति के यह संभव नहीं है।
