मधुबनी जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में कुल 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

मधुबनी। मधुबनी जिला के 10 विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी के बाद कुल 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। दसो विधानसभा क्षेत्र में कुल 129 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। इनमें 24 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हो गया। 5 अभ्यर्थी ने नामांकन वापस ले लिया। सबसे अधिक मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें 11  अभ्यर्थियों का नामांकन संवीक्षा में रद्द किया गया। एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया। अभी 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 17 अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। 7 अभ्यर्थी का नामांकन रद्द हुआ। 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। बेनीपट्टी विधानसभा में 11 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 11 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं। यहां किसी अभ्यर्थी का नामांकन रद्द नही हुआ। खजौली विधानसभा क्षेत्र में 10 अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। दो अभ्यर्थी का नामांकन रद्द हुआ। 8 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं। बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में 12 अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा भरा। एक अभ्यर्थी का नामांकन रद्द हुआ। 11 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। दो अभ्यर्थियों का नामांकन का पर्चा रद्द हुआ। दो अभ्यर्थियों ने नाम वापसी लिया। कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से 9 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा किया। दो अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हुआ। 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा। एक भी अभ्यर्थी का नामांकन पर्चा रद्द नहीं हुआ। 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। एक भी अभ्यर्थी का नामांकन रद्द नहीं हुआ कुल 10 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। लौकहा विधानसभा क्षेत्र से 14 अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाख़िल किया। एक अभ्यर्थी ने नाम वापसी लिया। कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस प्रकार जिला में सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में 100 प्रत्याशी चुनावी समर में है। सबसे अधिक झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र में कुल 13-13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जबकि सबसे कम राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 7 प्रत्याशी चुनावी समर में है।

Leave a Reply