सिमुलतला आवासीय जमुई की परीक्षा 31 अक्टूबर को

मधुबनी। आगामी 31 अक्टूबर को सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में नामांकन  प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। बैठक में सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने सभी प्रतिनियुक्त गश्ति दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला स्तर से निर्गत दिशा निर्देश से अवगत कराया। एसडीओ ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। विदित हो कि 31अक्टूबर को जिला के एक मात्र परीक्षा केंद्र वाटसन उच्च विद्यालय में सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में नामांकन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होना है।

Leave a Reply