मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अनूपपुर विधायक के पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह ग्राम परासी पहुंचकर उनके पुत्र स्व. अमृतलाल सिंह के असामायिक निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस दौरान विधायक अनूपपुर पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं परिजन सहित कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण (कैबिनेट मंत्री दर्जा) रामलाल रौतेल, विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पसान राम अवध सिंह, जनप्रतिनिधि और कलेक्टर हर्षल पंचोली उपस्थित रहे।

Leave a Reply