सेमीफाइनल में भिड़ेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें, जानें मैच का पूरा फॉर्मेट

नई दिल्ली: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब बारी सेमीफाइनल की है. 26 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच रद्द हुए मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का अंत हो गया. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम बनकर उभरा. वहीं भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का टिकट कटाने में कामयाब रहे. अब सवाल है कि टूर्नामेंट में टॉप की 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल के मुकाबले खेले कैसे जाएंगे?

कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले?
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ठीक अगले दिन यानी कि 30 अक्टूबर को होगा. पहले सेमीफाइनल की नुमाइश गुवाहाटी के बाराबाती स्टेडियम पर होगी. जबकि दूसरे सेमीफाइनल का रोमांच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर देखने को मिलेगा.

कैसे खेला जाएगा सेमीफाइनल?
अब सवाल है कि सेमीफाइनल खेला कैसे जाएगा? मतलब किस टीम की टक्कर किसके साथ होगी? पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समय से दोपहर 3 बजे होगा. ग्रुप स्टेज पर जब इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तो इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 69 रन पर ही ऑलआउट कर सनसनीखेज हार दी थी. ये टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का पहला मैच था. अब साउथ अफ्रीका के पास उस हार का हिसाब लेने मौका होगा.

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. ये मुकाबला भी भारतीय समय से दोपहर के 3 बजे ही शुरू होगा. ग्रुप स्टेज पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था. अब सेमीफाइनल में भारतीय महिलाओं के पास ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने से रोककर ग्रुप स्टेज की हार का हिसाब सूद समेत बराबर करने का मौका होगा.

जहां नहीं हारी टीम इंडिया, उस मैदान पर सेमीफाइनल
भारत के लिए अच्छी बात ये है कि उसे सेमीफाइनल डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेलना है, जहां ग्रुप स्टेज पर उसने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया. भारत ने 2 मुकाबले खेले, जिसमें से एक जीते वहीं दूसरा रद्द हो गया. भारत अगर इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल भी जीतता है तो 2005 और 2017 के बाद ये तीसरी बार होगा, जब भारतीय टीम फाइनल खेलती दिखेगी.

Leave a Reply