सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को राहत या चिंता? कप्तान हरमनप्रीत ने बताई प्रतिका रावल की स्थिति

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रतीका रावल की चोट को लेकर जानकारी दी है। प्रतिका को रविवार को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला वनडे विश्व कप के भारत के आखिरी लीग मैच में टखने और घुटने में गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चली गई थीं। बांग्लादेश के खिलाफ प्रतिका कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गईं थी। 

मंधाना के साथ अमनजोत ने की थी बल्लेबाजी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिका की चोट पर अपडेट देते हुए कहा था, 'टीम इंडिया की ऑलराउंडर प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग करते समय घुटने और टखने में चोट लग गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।' अरुंधति रेड्डी प्रतिका की जगह स्थानापन्न के तौर पर उतरीं, जबकि अमनजोत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी।

हरमनप्रीत को प्रतिका के जल्द ठीक होने की उम्मीद
हरमनप्रीत ने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम प्रतिका पर कड़ी नजर रख रही है और चोट की गंभीरता का पता उनके आकलन के बाद किया जाएगा। कप्तान हरमनप्रीत ने उम्मीद जताई कि वह ठीक हो जाएंगी। हरमनप्रीत ने कहा, 'प्रतिका पर मेडिकल टीम की नजर है और उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के संदर्भ में हरमनप्रीत ने कहा, सेमीफाइनल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है। हमने लीग मुकाबलों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और सभी ने अपना योगदान दिया है जिसे हम आगे भी जारी रखेंगे। हम लगातार खेल का आनंद लेने की बात करते रहते हैं और आगे भी यही करना चाहते हैं।

अगर प्रतिका रावल समय पर ठीक नहीं हो सकीं तो भारत के पास कुछ विकल्प हैं, जिनमें उमा छेत्री, राधा यादव और अमनजोत कौर शामिल हैं। हालांकि छेत्री के अलावा, उनमें से किसी को भी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर पर बल्लेबाजी की शुरुआत करने का अनुभव नहीं है। प्रतिका भारतीय महिला टीम की अहम सदस्य हैं और शानदार फॉर्म में चल रही हैं। वनडे विश्व कप 2025 में भारत की 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज प्रतिका सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक की मदद से 308 रन बनाए हैं।भारत का 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में सामना होगा। इस मैच से पहले प्रतिका का चोटिल होना चिंता का विषय है।

Leave a Reply