रविवार शाम बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा, कार की टक्कर से 1 की मौत, कई घायल

बेमेतरा जिले में रविवार शाम एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने भीड़भरी सड़क पर एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी व्यापारी के घर में तोड़फोड़ की और सड़क पर प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और कानूनी कार्रवाई की बात कही है.
गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में की तोड़ फोड़
इस घटना के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. उसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने गाड़ी में तोड़-फोड़ की. लोगो को यह पता चला कि यह गाड़ी एक बिजनेसमैन की है. उसके बाद सभी लोग उसके घर पर पहुंच गए और घर में तोड़-फोड़ कर दी.
कपड़ा व्यापारी की है डिफेंडर
शहर के अंदर तेज रफ्तार दौड़ते डिफेंडर कार के कहर के बाद लोंगो का गुस्सा फूट पड़ा. घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने कार मालिक के घर में तोड़फोड़ कर दी. आरोपी कपड़ा व्यापारी है. जिसका नाम बंटी मालक सिंह है. शहर में बढ़ते आक्रोश और तनाव को देखते हुए बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू मौके पर पहुंचे और लोंगो को समझाया. साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर लोग माने.
