2 घंटे में तय होगा 181 किमी का रास्ता, राजस्थान में बनेगा हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे

दिल्ली से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश में एक 6 लेन एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है. जिससे दिल्ली और जयपुर के बीच सफर आसान और सुगम हो जाएगा. ये एक्सप्रेस-वे 181 किलोमीटर लंबा होगा, जिसका निर्माण कार्य इसी साल के आखिरी में शुरू होने की संभावना है. इस एक्सप्रेस-वे को एनएच-48 के वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बनाया जा रहा है, जिससे इसका ट्रैफिक दबाव कम किया जा सके.

राजस्थान सरकार में प्रदेश में एक और मेगा सड़क परियोजना लेकर आ रही हैं. इससे घंटे का सफर कुछ मिनटों में पूरा हो जाएगा. सबसे ज्यादा फायदा इसका दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं होगा. इस 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण दिसंबर महीने में शुरू होने की संभावना है. इसकी अनुमानित लगता 6906 करोड़ रुपए होगी. यह कोटपूतली से किशनगढ़ के बीच 181 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे होगा.

जानें क्या होगा रूट
इस सड़क की चौड़ाई 100 मीटर होगी. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद जयपुर से दिल्ली की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी. इसके अलावा, खाटू श्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के समय में भी काफी बचत होगी. यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कोटपूतली, मकराना, नावां, रुपनगढ़, कुचामनसिटी, रेनवाल, खाटू श्यामजी, रींगस, पलसाना, खंडेला, पचकोडिया, अणतपुरा, डयोढ़ी-कोड़ी, जैतपुरा, रोजड़ी, आकोदा, नरैना और दूदू से होते हुए किशनगढ़ तक पहुंचेगा.

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे
सरकारी की तरफ से इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इसके निर्माण की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. अभी कोटपूतली से किशनगढ़ के लिए 225 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें 5 घंटे का समय लगता है. लेकिन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद यह दूरी मात्र 181 किलोमीटर रह जाएगी, जहां दो घंटे में आसानी से पहुंचा जा सकेगा. एक्सप्रेस-वे पर हाई स्पीड 150 किलोमीटर के करीब तय की गई है. इससे रोजाना हजारों-लाखों लोगों को फायदा मिलेगा.

एक्सप्रेस-वे खाटू श्याम मंदिर को हाई स्पीड रोड कनेक्टिविटी से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और देश-प्रदेश के दूसरे हिस्सों से आने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.

Leave a Reply