4 महीने बाद जागे हैं भगवान विष्णु…करेंगे इन 3 राशियों का कल्याण, अचानक आएगा पैसा

हिंदू धर्म में कार्तिक का माह बेहद महत्त्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी महीने भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा के बाद जागते हैं और संसार के पालनहार का कार्यभार संभालते हैं. यही वजह है कि इस महीने का महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है. धार्मिक स्थलों पर इस महीने सनातन धर्म को मानने वाले लोग कल्पवास भी करते हैं. इसी महीने देव उठानी एकादशी का पर्व भी मनाया जाता है. देव उठानी एकादशी के दिन से सभी तरह के शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-आराधना विधि विधान पूर्वक की जाती है. इस बार देव उठानी एकादशी के दिन कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी पड़ेगा. आइये जानते हैं कि देव उठानी एकादशी कब है और किन राशियों पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.
ये रही डेट
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 1 नवंबर को सुबह 9:11 से शुरू होकर 2 नवंबर को सुबह 7:31 तक समाप्त होगी. ऐसी स्थिति में 1 नवंबर को देव उठानी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. दूसरी तरफ, इस दिन बन रहे अद्भुत संयोग से कुछ राशि के जातकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इनमें वृषभ राशि, कन्या राशि और मकर राशि के जातक शामिल हैं. इन राशियों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी. धन की लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. व्यापार में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक के लिए अचानक धन की प्राप्ति होगी. सेहत संबंधित परेशानियां दूर होंगी. करियर में सफलता प्राप्त होगी. बिजनेस में उन्नति होगी. पारिवारिक सुख और मानसिक संतुलन भी ठीक रहेगा. भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहेगी
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक के लिए देव उठाने एकादशी बेहद शुभ मानी जा रही है. करियर और व्यवसाय में तरक्की मिलने की संभावना रहेगी. पुराने विवाद खत्म होंगे. मानसिक शांति प्राप्त होगी. भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती आएगी. कॉलोनी मामले में पक्ष मजबूत होगा. धन की देवी माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. आ रहीं परेशानियां दूर होंगी.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिलेगी. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. लव लाइफ में मधुरता आएगी. दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. स्वास्थ्य और आर्थिक मामले में सुधार होगा. मतभेद दूर होंगे. लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी.
