रांची समेत कई जिलों में आंधी और मूसलधार बारिश, मोंथा तूफान ने मचाया गदर

रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में तूफान मोंथा का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. यहां आंधी-तूफान के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है. 80KM की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. रांची में मूसलाधार बारिश और हवाओं से कंप-कंपी आ गई है. ऐसे में रांची मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों मोंथा तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में आज यहां होगी बारिश
रांची के मौसम वैज्ञानिकों ने झारखंड के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और गुमला के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
31 अक्टूबर को यहां होगी बारिश
रांची मौसम केंद्र के अनुसार, गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज के कुछ हिस्सों में आज भी भारी बारिश की आशंका है. ऐसे में लोगों को लापरवाही नहीं करनी है. आज भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
70-80KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
रांची मौसम केंद्र के मुताबिक खासतौर पर चेतावनी जिन जिलों में जारी की गई है. वहां पर लोगों को काफी सतर्क रहना पड़ेगा. उन जिलों में हवाएं 80 किमी प्रति घंटे के हिसाब से चल सकती हैं ऐसे में पेड़ की टहनी गिरना या पूरा पेड़ गिरना, बिजली का खंबे तक गिर जाना, यह सारी घटना देखने को मिल सकती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहना होगा.
