लखीसराय में गरजे शाह—“राहुल ने PM मोदी नहीं, छठी मैया का अपमान किया”

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने लखीसराय में एनडीए की एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी का अपमान करने के साथ-साथ छठी मैया का भी अपमान किया और इसका बदला बिहार की जनता हर एक वोट से लेगी.
अमित शाह ने अपने बयान में कहा, “कल राहुल बाबा आए और उन्होंने PM मोदी का अपमान करने के लिए कुछ शब्द कहे. लेकिन PM मोदी का अपमान करते-करते उन्होंने छठी मैया का भी अपमान किया. उन्होंने कहा कि जो लोग छठ पूजा मनाते हैं, वे ड्रामा करते हैं,” सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “राहुल बाबा, आप छठी मैया का महत्व और आस्था नहीं समझेंगे और न ही आपकी मां समझेंगी.”
मोदी से अपशब्द बोलने पर कांग्रेस का हार
केंद्रीय मंत्री ने अपनी रैली के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने PM मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर अपना इतिहास देखेगी, तो पता चलेगा कि जब-जब उसने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, कांग्रेस खत्म हो गई है.
14 नवंबर को महागठबंधन साफ
शाह ने कहा कि इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की मां का भी अपमान किया था. उन्होंने कहा कि इन सबका बदला बिहार की जनता चुनाव के दौरान लेगी. जब 14 नवंबर को बक्से खुलेंगे, तो महागठबंधन खत्म हो जाएगा.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर आयोजित की गई है. इस दौरान भी शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने पटेल को भुलाने की कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पटेल के लिए अपने कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं किया, न ही उनकी कोई समाधि बनवाई और न ही कोई स्मारक बनवाया.
