छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में धमाल! कैलाश खेर, भूमि त्रिवेदी और अंकित तिवारी करेंगे सुरों का जादू

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस ‘राज्योत्सव 2025’ इस बार भव्य और मनोरंजक होने जा रहा है. नया रायपुर के राज्योत्सव मैदान में 1 से 5 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के लोक कलाकारों के साथ बॉलीवुड सिंगर परफार्मेंस देंगे.

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में अंकित तिवारी, कैलाश खेर बिखेरेंगे जलवा
1 नवंबर से छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आयोजन होने जा रहा है. यह कार्यक्रम 5 नवंबर तक चलेगा. जिसमें प्रदेश समेत बॉलीवुड के कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. कार्यक्रम के पहले दिन 1 नवंबर को बाबा हंसराज रघुवंशी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे, 2 नवंबर को भूमि त्रिवेदी, 3 नवंबर को सिंगर आदित्य नारायण, 4 नवंबर को सिंगर अंकित तिवारी और 5 नवंबर को कैलाश खेर के कैलासा रॉक बैंड की प्रस्तुति देंगे.

छत्तीसगढ़ के ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
दुष्यंत हरमुख ( रंग झरोखा), पीसी लाल यादव ( दूध मोंगरा गंडई), निर्मला ठाकुर (पुन्नी के चंदा), आरु साहू (लोकमंच) सहित प्रमुख प्रस्तुति होगी. इसी के साथ पद्मश्री डोमार सिंह (कंवर नाचा) जितेंद्र कुमार साहू (सोनहा बादर) औैर सुनील तिवारी (रंग झाझर) की प्रस्तुति होगी.

1 नवंबर को रायपुर आएंगे PM मोदी
1 नवंबर को पीएम मोदी 5 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सबसे पहले सत्य साईं अस्पताल जाएंगे. इसके बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद नई विधानसभा का शुभारंभ करेंगे. नए विधानसभा भवन के बाद मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद राज्योत्सव का शुभारंभ कर आमसभा को संबोधित करेंगे. देर शाम वे दिल्ली लौट जाएंगे.

वायुसेना की सूर्यकिरण टीम करेगी एयरशो
वहीं राज्योत्सव के मौके पर पहली बार छत्तीसगढ़ में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम शानदार एयर शो पेश करेगी. यह प्रदर्शन 5 नवंबर की सुबह सेन्ध तालाब के ऊपर होगा.

करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस शो में 9 फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट आसमान में एक साथ फॉर्मेशन फ्लाइंग और एयरोबेटिक स्टंट्स का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे, जो राज्योत्सव के 25वें वर्ष को खास बना देगा.

Leave a Reply